सोमवार, 20 सितंबर 2010

प्रत्येक रविवार को किसी एक पोस्ट का विश्लेषण यानि कि पोस्टमार्टम



आज इस पोस्ट के माध्यम से सिर्फ जानकारी बांटी जा रही है। इस ब्लॉग को हमने अपने जन्मदिन १९ सितम्बर २०१० को शुरू किया है। (हालाँकि समय के कारण ये पोस्ट २० सितम्बर को समाप्त हो रही है)

सोचा ये था कि १९ तारीख पूरी तरह गुजर जाने के बाद ही इसमें जानकारी पोस्ट करेंगे। ये ब्लॉग पूरे एक सप्ताह में हमारे द्वारा पढ़ी जाने वाली विभिन्न पोस्ट में से किसी भी एक पोस्ट का विश्लेषण प्रस्तुत करेगा।

चित्र गूगल छवियों से साभार

यहाँ ये बताना आवशयक है (कानूनी सूचना के जैसा) कि इस ब्लॉग पर किसी की भी पोस्ट हो सकती है। किसी एक पोस्ट का ही विश्लेषण होगा। ब्लोगर छोटा, बड़ा, नया, पुराना कोई भी हो सकता है। किसी के साथ पूर्वाग्रह न रख कर पोस्ट का विश्लेषण होगा और आपसे भी अनुरोध है कि यहाँ पर की जाने वाली पोस्ट का विश्लेषण आप भी बिना किसी पूर्वाग्रह के पढेंगे।

ब्लॉग वार्ता, ब्लॉग चर्चा आदि जैसे ब्लॉग होने के बाद भी इसको बनाने का मकसद बस इतना है कि इसके द्वारा किसी ब्लॉग का नहीं सिर्फ किसी एक ही पोस्ट का विश्लेषण हो। इसके पीछे का कारण एक और है कि कई बार टिप्पणी के द्वारा सारी बात स्पष्ट नहीं हो पाती है तो उसको इस ब्लॉग में विश्लेषित की गई पोस्ट में किया जा सकता है।

विशेष ध्यान देने वाली बात ये है कि इस ब्लॉग पर पोस्ट का विश्लेषण सप्ताह में सिर्फ एक दिन रविवार के रविवार ही किया जाएगा। समय संभव होगा तो रात को ९ बजे से १० बजे के बीच।

आइये हमारे जन्मदिन पर शुरू एक और ब्लॉग का आप समर्थन करिए और पोस्टमार्टम -- पोस्ट विश्लेषण का मजा लीजिये।

13 टिप्‍पणियां:

Arvind Mishra ने कहा…

स्वागतम

वीना श्रीवास्तव ने कहा…

स्वागत है और इंतजार रहेगा

श्यामल सुमन ने कहा…

आपके विचार अच्छे लगे। इस कदम का स्वागत करता हूँ और इन्तजार भी है साथ में देर ही सही, जन्म दिवस की शुभकामनाएं।

सादर
श्यामल सुमन
www.manoramsuman.blogspot.com

Unknown ने कहा…

‌‌‌मुझे खुशी है। आप एक अच्छा कदम उठाने जा रहे हैं। बधाई

Patali-The-Village ने कहा…

स्वागत है और जन्म दिवस की शुभकामनाएं।

संगीता पुरी ने कहा…

इस सुंदर से चिट्ठे के साथ हिंदी ब्‍लॉग जगत में आपका स्‍वागत है .. नियमित लेखन के लिए शुभकामनाएं !!

Sanjeet Tripathi ने कहा…

badhiya vichar dr sahab, swagat hai aapke is blog ka bhi

Gyan Darpan ने कहा…

स्वागत है इंतजार रहेगा

अजय कुमार ने कहा…

आपको जन्मदिन की हार्दिक शुभकामनायें ,और इस नये चिठ्ठे के लिये बधाई ।
कैसा सुंदर संयोग है ,१९ सितंबर को मेरे चिठ्ठे ”गठरी” का शुभारंभ हुआ था । कल ही एक साल पूरा हुआ है ।

Archana Chaoji ने कहा…

आपको जन्मदिन की हार्दिक शुभकामनायें...
अच्छी पोस्टॊं की अधूरी छूटी जानकारी आपके इस प्रयास से सब तक पहूँचे इसी कामना के साथ इस नये चिठ्ठे के लिये बधाई|

रानीविशाल ने कहा…

अभिनन्दन और शुभकामनाए ....
यहाँ भी पधारे
विरक्ति पथ

खबरों की दुनियाँ ने कहा…

स्वागत ,सुन्दर अभिव्यक्ति । शुभ कामनाएं ।

Pt. D.K. Sharma "Vatsa" ने कहा…

बढिया प्रयास है....आपके इस कदम का स्वागत करते हैं.